रांची। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया।
बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में राज्य की विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। पिछले 4 सालों में स्थापना व्यय की तुलना में योजना व्यय में बढ़ोतरी हुई है।
विपक्ष ने बजट भाषण का बहिष्कार किया और सदन से निकल गए। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि इनमें बजट भाषण सुनने की ताकत ही नहीं है। ये (विपक्ष) गरीबों को माड़ भात खिलाते थे। हेमंत सरकार ने चावल के साथ दाल भी खिलाई। अब चंपई सोरेन सरकार दाल भात के साथ सब्जी भी खिलाएगी।
बजट की मुख्य बातें :
– राज्य में 19 डिग्री काॅलेज खोले जायेंगे। इनमें से चार महिला काॅलेज होंगे। बीआइटी सिंदरी में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना होगी।
– 2024-25 में 1000 स्कूलों में किचन सह स्टोर की मरम्मती होगी।
– 50000 किसानों को उद्यानिक फसलों का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जायेगा।
– कृषि यंत्र वितरण में 200 करोड़ खर्च किये जायेंगे।
-2024-25 में कृषि ऋण माफी की सीमा को 50,000 से बढ़कर 2,00,000 किया जायेगा।
– तालाबों की गहरीकरण, जीर्णोद्धार के लिए जल निधि उप योजना के तहत 1500 डीप बोरिंग का काम और 4000 परकोलेशन टैंक बनाने के लिए 380 करोड रुपए खर्च किये जायेंगे।
– 2024-25 में मनरेगा में 9 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य।
-2024-25 में अबुआ आवास योजना में 4831 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
– सिंचाई सुविधाओं और सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए जल संसाधन में 2238 करोड़ खर्च होंगे।
– आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर 13.50 करोड खर्च होंगे।
– मनरेगा में 9 करोड़ मानव दिवस का लक्ष्य
– पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना के लिए 456 करोड़ का प्रस्ताव
– सर्वजन पेंशन योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल 3,107 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
– राज्य के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर कुल 13 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
– सावित्री बाई फुले योजना के लिए 468 करोड़ का प्रावधान है।
– मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत युवती को 30 हजार का सहयोग मिलेगा
– महिला बाल विकास का कुल बजट 8021 करोड़ है।
– 4036 पंचायत स्तरीय विद्यालय को विकसित करने का लक्ष्य है।
– रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी, रिम्स को बेहतर किया जायेगा, रिनपास में मेडिकोसिटी खुलेगी।
– 19 नए महाविद्यालय, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा का कुल बजट 2411 करोड़ है।
– जल जीवन मिशन के तहत 31 लाख परिवार जुड़ेंगे।
– पीडीएस दुकानदारों को अब 150 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलेगा।
– रांची में इनर रिंग रोड बनेगा, कई फ्लाईओवर बनेंगे।
– आगमी वित्तीय वर्ष में 469 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।
– ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक हजार किलोमीटर पथ बनाया जायेगा।
– मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 हजार किलोमीटर की सड़कें दुरुस्त होंगी।
– मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 70 पुल का निर्माण होगा।
– पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 2500 किलोमीटर सड़क और 200 पुल का निर्माण होगा।